Loading...
Welcome To Delhi Public School Tandwa
Extra Curricular Activities

GREEN-AHA-DAY # ☘️Wall Painting day🌱🍃🌴🌳🌲🍀🥦🥬🍏🥒🍐🐸🐛🐢🐊 Green is the represents tranquility, health, safety, harmony, luck, and life. The motive of celebrating GREEN-AHA-DAY.Wall painting day is to make the kids aware of the colour of Green, It's significance and to develop the fine motor skills in the students. Early identification of colours helps to create the cognitive link between visual clues and words which is an important part of a child's holistic development. Our little toddlers expressed their interest in this GREEN-AHA-DAY. #Walll Painting day# #greencolour" Wall Paintings are the best time to enjoy with your close ones" A special assembly and event were arranged by the school on the last day . where the students were advised by the all teachers' on how to enhance the Wall Painting and how to stay healthy in life And wished all to have a great future. Some glimpses of that..



प्रिय अभिभावक गण .. आप अभी को सूचित किया जा रहा है की प्रत्येक साल की भाती इस वर्ष भी "दीवाल पेंटिंग" प्रतियोगिता का आयोजन दिन शनिवार दिनाक 30/07/2022 सुबह 9:00AM बजे को किया जा रहा है जिसमे विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा एवं जिज्ञासा को "दिवाल पेंटिंग "के जरिए प्रस्तुत करेंगे एवं बनाए गए पेंटिंग को व्हाट्सएप ग्रुप में भेजे जाएंगे। जिसमे आप सभी अभिभावक गण छात्र - छात्राओं के द्वारा बनाए गए दिवाल पेंटिंग को मूल्यांकन हेतु चयन कर के व्हाट्सएप ग्रुप में पुनः फिर से दिन रविवार दिनाक 31/07/2022 संध्या 4:00PM बजे तक भेजने का कृपया करें एवं इस प्रतियोगिता को सफल बनाएं आपके द्वारा चयन किए गए बहुसंख्य संख्याओं वाला दीवाल पेंटिंग को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय छात्र- छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा !
धन्यवाद। . DPS SCHOOL TANDWA . . .. सोसायटी के
आदेशानुसार !


क्विज प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल कोसहा टंडवा के छात्रा ने लिया प्रथम पुरस्कार विजेता छात्र-छात्राओं को भारतीय वायु सैनिक बंसत कुमार ने किया पुरुष्कृत

कुलदीप कुमार दास
टंडवा (चतरा):स्थानीय नगर भवन टंडवा में इंडियन एयर फ़ोर्स में सेवारत बसंत कुमार द्वारा स्कुल क्विज प्रतियोगिता 2022 कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार किया गया।प्रतियोगिता में के अतिथि के तौर पे रौनियार जिला अध्यक्ष नथु प्रसाद गुप्ता,व्यवसायिक संघ अध्यक्ष विकास गुप्ता,प्रो.विगुल प्रासाद,आजाद सिपाही पत्रकार राजेश ठाकुर,पत्रकार कुलदीप कुमार दास शामिल हुये।इस कार्यक्रम में टंडवा स्थित रौनक होटल इन,नायक स्टेशनरी ने प्रायोजक के रूप में सहयोग किया।क्विज प्रतियोगिता में बारह स्कुल के छात्र छात्रा प्रतिभागी के रूप में शामिल हुये।जिसमे दस राउंड की प्रश्नोतर दिये गये।जिसमें सीधा उत्तर देने वाले को 10 नंबर एव पास उत्तर देने वालो को बोनस 5 नंबर की नियम बनायी गयी थी।जिसमे डीपीएस स्कुल कोशहा टंडवा के नवम कक्षा की पल्लवी गुप्ता प्रथम,ज्योति पब्लिक स्कुल उरसु के रौशन वर्मा नवम कक्षा द्वितीय,डीएवी पब्लिक स्कुल कक्षा पंचम मयंक चौधरी तृतीय विजेता बने।विजेता एव उप विजेता प्रतिभागियो को ट्रॉफी एव सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर प्रयोजक रौनक होटल इन ऑनर शंकर गुप्ता,नायक स्टेशनरी नीरज नायक,राकेश नायक,व्यवसायिक संघ अध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता,नथु प्रसाद गुप्ता,स्वामी विवेकानन्द चेतना जागृति संघ अध्यक्ष पूर्व प्रो.बिगुल प्रासाद,छोटू गुप्ता,रंजीत गुप्ता,प्रतिभागी समेत सैकड़ो छात्र छात्रा शिक्षक शिक्षिका अभिभावक उपस्तिथ थे।

Important Links